वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा गरबा महारास का आयोजन किया गया

करेली, शक्ति उपासना के पर्व शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नगर के वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा स्थानीय श्री सीताराम मॉल में गरबा महारास का आयोजन किया जिसमें संस्था की मातृशक्ति द्वारा भारतीय संस्कृति के अनुरूप पारंपरिक गरबा परिधानों में गरबा भक्ति गीतों पर उमंग एवम उत्साह के साथ गरबा रास किया।
गरबा महोत्सव के आरंभ में संस्था के संरक्षक मण्डल मीरा नेमा,पिंकी ब्रजपुरिया, आभा नेमा , मधु जैन एवम मुख्य अतिथि मनीषा काले ने मातारानी का पूजन दीप प्रजलवन कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित कन्याओं का रोली तिलक कर पूजन किया एवम
कार्यक्रम की शुरुआत मातारानी की आरती के द्वारा संस्था अध्यक्ष सौ.मीनू मण्डलोई , प्रभारी मंत्री सिंपल जैन एवम महामंत्री स्वीटी ब्रजपुरिया द्वारा की गई। पश्चात सभी मातृशक्ति ने एक साथ गरबा गीत पर मातारानी की भक्ति स्वरूप गरबा खेला गया जिसमें गुजरात का पारंपरिक गिरदा गरबा का विशेष आकर्षण रहा। दो छोटी बालिकाओं में
वैभवी मण्डलोई एवम जश्वी छेड़ा द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।
गरबा महोत्सव में अंजू रघुवंशी द्वारा मटकी बेलेंस नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।
पारम्परिक गुजराती परिधान के लिए नीतू अरविंद आचार्य , बेस्ट मेकअप के लिए मेघा ब्रजपुरिया , बेस्ट गरबा स्टेप्स के लिए प्रियंका शाह एवम गरबा थीम गेम्स के लिए सीमा कोहली को प्राइज से सम्मानित किया।
वैश्य महासम्मेलन इकाई का गरबा महोत्सव सालभर में होने वाले कार्यक्रम में एक बड़ा कार्यक्रम है जिसमे संस्था की 60 मातृशक्ति की सराहनीय उपस्थिति रही।
अंत मे टेस्टी फ़ूड के जायके के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।