दो वर्ष से अपहरण के फरार आरोपी को चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले के में फरार आरोपीयों की शीघ्र धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।
इसी तारतम्य में दिनांक 07.10.24 को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति की गतिविधि संदेहास्पद लगने पर संदेही व्यक्ति से पुछताछ करते आरोपी ने अपना नाम राहुल पिता सरमानाथ उम्र 20 साल निवासी तिखीरुण्डी थाना जीरन जिला निमच का होना बताया जो थाना इंगोरिया के अप.क्र 225/22 में अपहरण की धाराओं में घटना दिनांक से फरार था। थाना इंगोरिया पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी इंगोरिया श्री आंद्रेयाश कटारा, सउनि सुनील देवके , सउनि दिनेश निनामा ,प्र.आर शहजाद खान ,प्र.आर धर्मेंद्र मीणा व आर स्वरूप हिरवे की मुख्य भूमिका रही।