उज्जैन: आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार निगम अमले द्वारा निरंतर शहर में चिन्हित किए गए जर्जर/गिराऊ भवनों को तोड़े जाने की कार्यवाही की जा रही है। मंगलवाल को भवन निरीक्षक श्री आनंद परमार द्वारा झोन क्र. 2 अन्तर्गत गोलामण्डी क्षैत्र तथा भवन अधिकारी श्री जगदीश मालवीय एवं भवन निरीक्षक श्री गायत्री प्रसाद डेहरिया द्वारा झोन क्र. 5 अन्तर्गत फ्रीगंज सब्जी मण्डी क्षेत्र से जर्जर/गिराऊ भवनों को तोड़ने की कार्यवाही की।