उज्जैन, दिनांक 07.10.24 को फरियादी निवासी फर्नाखेड़ी थाना खाचरोद जिला उज्जैन ने थाना उपस्थित होकर बताया कि आज दिनांक को मैं अपनी के साथ इंदौर से फर्नाजी खाचरोद आ रहा था तभी रास्ते में उन्हेल के पास एक मोटर साईकिल चालक ने मेरी पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीन लिया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना उन्हेल पर अप. क्र 341/24 लूट की धारा में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
◼️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-* घटना गंभीर प्रकृति की होने में वरिष्ठ आधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उन्हेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर विशेष टीम का गठन कर तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर लगातार आरोपी की पतारसी कर , तकनीकी व भौतिक साक्ष्य की मदद से दिनांक 08.10.24 को आरोपी लोकेश पिता बापू उम्र 26 निवासी खजुरिया खाल उन्हेल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से लूट किया गया सोने का मंगलसूत्र पैंडल एवं 16 सोने के मोती कीमत करीब 150000/- रू व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल डिलक्स क्र MP 13 ET 1086 कीमत 40000/- रू जप्त की गई।
◼️आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:-* आरोपी के विरुद्ध थाना बिरलाग्राम पर पूर्व से एक चोरी का अपराध पंजीबद्ध है।
◼️सराहनीय भूमिकाः-* थाना प्रभारी उन्हेल उनि अशोक शर्मा,उनि एम.एल.मालवीय,सउनि राजीव सिंह चौहान,प्र.आर रामेश्वर पटेल, प्र.आर महेंद्र मिश्रा,आर संजीव नैन,आर देवेंद्र,
अखिलेश , म.आर आरती पाल, सैनिक पवन की सराहनीय भूमिका रही।