संभागायुक्त श्री गुप्ता ने दी कॉन्ट्रैक्टर्स को सख्त हिदायत, निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूरा करें

उज्जैन,  संभागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता ने आज उज्जैन विकास प्राधिकरण कार्यालय में
श्री महाकालेश्वर मंदिर में उज्जैन विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी अंतर्गत प्रगतिरत निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित विभागों और कार्य एजेंसियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, सीईओ उज्जैन विकास प्राधिकरण श्री संदीप सोनी, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री संदीप शिवा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और ठेकेदार उपस्थित रहे।
संभागायुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में कॉन्ट्रैक्टर्स से कार्य प्रगति के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए कि कार्य पूर्ण करने में समस्या आने पर उसे संज्ञान में लाएं। ताकि उसका त्वरित निराकरण किया जा सकें। सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य पूर्ण करने में अनावश्यक लेटलतीफी न हो। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग संयुक्त बैठक आयोजित कर कार्य पूर्णतः की प्रगति के अनुपात में ठेकेदारों को समय समय पर भुगतान भी किया जाएं।
उन्होंने स्मार्ट सिटी अंतर्गत 22.73 करोड़ की लागत से रुद्र सागर पर पेडेस्ट्रियन ब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर मैनपॉवर बढ़ाया जाए। सीईओ स्मार्ट सिटी को इस कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें। उन्होंने स्मार्ट सिटी अंतर्गत 8.88 करोड़ की लागत से इमरजेंसी एग्जिट और 16.10 करोड़ की लागत से रुद्रसागर शिखर दर्शन कार्य की प्रगति की भी समीक्षा कर कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ यूडीए श्री सोनी ने निर्माण कार्यों की वस्तुस्थिति के संबंध में बताया कि यूडीए अंतर्गत 2.99 करोड़ की लागत से हरसिद्धि मंदिर धर्मशाला का कार्य 31 नवंबर 2024 तक पूर्ण कर लीजिएगा। धर्मशाला के प्रथम और द्वितीय तल का कार्य पूर्ण हो गया है। ग्राउंड फ्लोर का काम शेष हैं। इसी प्रकार श्री महाकाल लोक परिसर में 3 करोड़ की लागत से पब्लिक टॉयलेट का निर्माण 30 अक्टूबर 2024 तक पूरा हो जाएगा।उन्होने बताया कि 18.21 करोड़ की लागत से महाकाल मंदिर परिसर में स्टोन क्लैडिंग प्रगतिरत है। जिसका काम 30 नवंबर तक पूरा हो जाएगा।
संभागायुक्त श्री गुप्ता ने स्टोन क्लैडिंग का कार्य तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कांट्रेक्टर को दिए। 3.68 करोड़ की लागत से महाकाल मंदिर के प्रवेश टनल मार्बल क्लेडिंग और फ्लोरिंग का कार्य भी 30 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि 3.39 करोड़ की लागत से महाकाल मंदिर में आपातकालीन प्रवेश निर्गम, पालकी हॉल, अभिषेक हॉल आदि में मार्वल क्लैडिंग और फ्लोरिंग का कार्य 31 नवंबर तक पूर्ण हो जायेगा।
संभागायुक्त श्री गुप्ता ने 26.95 करोड़ की लागत से श्री महाकाल मंदिर परिसर में भक्त निवास परिसर के विकास कार्य प्रगति, 1.63 करोड़ की लागत से मंदिर परिसर एवं उसके आस पास अन्न क्षेत्र का विकास कार्य,13.67 करोड़ की लागत से लड्डू प्रसाद यूनिट का निर्माण, 6.79 करोड़ की लागत से महाराजवाडा महाकाल सम्मिलन की भी समीक्षा की। उन्होंने महाकाल मंदिर में 13.26 करोड़ की लागत से फैसिलिटी 3 के निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम इत्यादि विभागों के अंतर्गत कार्यों की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।