उज्जैन, प्राचीन भारतीय संस्कृति से नई पीढ़ी को जोड़ने और कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए श्री सांवरिया ग्रुप के तत्वावधान में बाबा महाकाल की नगरी में कांटा दंगल 10 अक्टूबर 2024 गुरूवार को शाम 4 बजे से स्थानीय क्षीरसागर कुश्ती एरिना, उज्जैन पर होगा।
शैलेन्द्र कालू यादव, सुरेन्द्र यादव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि समाजसेवी श्री बबला माली जागीरदार के मार्गदर्शन में एवं जिला कुश्ती संघ के सह सयोजन में यह कांटा दंगल आयोजित की जा रही है। जिसमें मुख्य मुकाबले नीचे लिखे अनुसार है-
1- किरण भगत (महाराष्ट्र केसरी) विरूद्ध मुकेश पहलवान हेप्पी पहलवान (पंजाब केसरी)
2- शाकिर नूर, मेरठ विरूद्ध रक्षित पहलवान, अलवर
3- अंकित पहलवान, हरियाणा विरूद्ध सलीम पहलवान कोटला
4- सलमान पहलवान, मेरठ विरूद्ध गिरीश पहलवान, रोहतक
5- रोहित प्रजापत विरूद्ध यशपाल पहलवान (विशेष कुश्ती)
इनके सहित अन्य कई बेहतरीन मुकाबले होंगे जिसमें देश भर से आए पहलवान कुश्ती में जोर आजमाईश कर अपने दांव पेंच से दंगल और रोधक बनाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री के भ्राता श्री नारायण यादव, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, रवि सोलकी, उमेश ठाकुर गुड्डू भैया होंगे।
दंगल के बाद भोजन प्रसादी का भी आयोजन रखा गया है।
समस्त कुश्ती प्रेमियों से सांवरिया ग्रुप उज्जैन व जिला कुश्ती संघ ने अनुरोध किया है कि वे इस कांटा दंगल में आकर पहलवानों का मनोबल बढ़ाएं और बेहतरीन मुकाबलों का लुत्फ उठाए।
यह जानकारी जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरेन्द्र यादव ने दी ।