उज्जैन: आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नगर निगम द्वारा निरंतर शहर में अवैध निर्माण, अतिक्रमण, जर्जर/गिराउ भवन, अवैध पशु बाड़ों इत्यादि पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में निगम अमले द्वारा बुधवार को उच्च न्यायालय इंदौर द्वारा पारित आदेश के क्रम में नानाखेड़ा पेट्रोल पंप के पास स्थित हर्षदीप टावर भवन की चौथी मंजिल पर संचालित सोनू रेस्टोरेंट एवं फिट फ्लेक्स जिम द्वारा टावर पर किये गए अवैध निर्माण को तोड़े जाने की कार्यवाही जोन क्रमांक 06 के भवन अधिकारी श्री जगदीश मालवीय एवं भवन निरीक्षक श्री गायत्री प्रसाद डेहरिया द्वारा की गई।
सोनू रेस्टोरेंट एवं फिट फ्लेक्स जिम द्वारा हर्षदीप टावर के ओपन भाग पर अवैध निर्माण करते हुए रेस्टोरेंट एवं जिम का संचालन किया जा रहा था जिसे नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में तोड़ा गया।