चौकी पानबिहार पुलिस थाना घट्टिया द्वारा तालाब में डूब रही महिला को तालाब से सुरक्षित निकाल कर पहुंचाया अस्पताल

उज्जैन, चौकी पानबिहार पर दिनांक 09.10.24 को सूचनाकर्ता यश पिता संतोष निवासी पानबिहार द्वारा पानबिहार में ग्रिड के पास तालाब में एक महिला के डूबने की सूचना दी जिस पर चौकी पानबिहार पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर महिला सुमन पति दीपक उम्र 20 वर्ष निवासी पानबिहार को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित तालाब से बाहर निकालकर पानबिहार अस्पताल में इलाज हेतु लेकर गए, महिला अभी सुरक्षित है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उनि जयंत डामोर, सउनि पन्नालाल अलावे, आर शैलेंद्र धाकड़ , सैनिक विक्रम मकवाना व यश रायकवार, शाहरुख खान ( स्थानीय लोग) की मुख्य भूमिका रही।