कलेक्टर एवं एसपी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सवारी मार्ग का निरीक्षण किया

उज्जैन । कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने बुधवार की शाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आगामी दशहरा पर्व पर निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी के मार्ग का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि दशहरा पर्व पर परम्परा अनुसार भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी महाकाल मन्दिर से दशहरा मैदान तक निकाली जाती है। कलेक्टर ने सवारी मार्ग का निरीक्षण कर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को सवारी के दौरान सुव्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। दशहरा मैदान पर आवश्यकता अनुसार बेरिकेडिंग किये जाने के लिये कहा गया। इस दौरान एडीएम श्री अनुकूल जैन, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मन्दिर समिति श्री गणेश कुमार धाकड़ तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।