थाना भाटपचलाना पुलिस द्वारा 5000/- रू के फरार ईनामी बदमाश को देशी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में गुण्डा, बदमाश तथा आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी शुक्ला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरौद श्रीमति पुष्पा प्रजापती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटपचलाना उनि श्री सतेन्द्र चौधरी व टीम के द्वारा लगातार दबिश दी जाकर 5000/- रू के फरार ईनामी बदमाश को मय देशी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार साथ ही आरोपी से चोरी की गई दो भैंस किमती 150000/- रूपये की बरामद।

*◼️ घटना व अनुसंधान का संक्षिप्त विवरण:-*
दिनांक 30.05.24 को फरियादी निवासी ग्राम कमठाना ने थाना उपस्थित होकर अपने 06 पशु (भैंस) चोरी होने की शिकायत की थी जिस पर थाना भाटपचलाना पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र 207/24 दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया था, इसी प्रकार दिनांक 02.07.24 को फरियादी निवासी ग्राम राजपुत रायती भाटपचलाना ने अपने 04 पशु (भैंस) चोरी होने की शिकायत की जिस पर से थाना भाटपचलाना पर अप.क्र 302/24 धारा 379 भादवी दर्ज कर विवेचना में लिया, उक्त दोनों प्रकरणों की विवेचना के दौरान दोनों घटनाओं में संलिप्त कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है, आरोपी राजू पिता जवा उम्र 30 साल निवासी ग्राम छोटी संगत चौकी खवासा थाना बांदला जिला झाबुआ घटना दिनांक से ही फरार था , आरोपी पर दिनांक 07.10.24 को पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा 5000/- रू के ईनाम की उदघोषणा भी की गई थी। उक्त आरोपी को थाना भाटपचलाना पुलिस द्वारा कल दिनांक 09.10.24 को गाँव कमठाना के पास से गिरफ़्तार किया गया, आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतुस बरामद होने पर आरोपी के विरूद्ध अप क्र. 454/24 आर्म्स एक्ट की धाराओं में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इसके साथ ही आरोपी से भाटपचलाना में अप. क्र 207/24 में चोरी हुई दो भैंस किमती 1,50,000/- रूपये की बरामद की गई है। आरोपी थाना उन्हेल एवं थाना बिलपांक जिला रतलाम के प्रकरण में भी फरार है जिन्हें कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है। आरोपी को आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*◼️आरोपी का विवरण व आपराधिक रिकॉर्ड :-* आरोपी राजु पिता जवा कटारा उम्र 30 साल निवासी ग्राम छोटी संगत चौकी खवासा थाना थांदला जिला झाबुआ के विरुद्ध पूर्व में भी थाना पेटलावद जिला झाबुआ, थाना रावटी, थाना बिलपांक जिला रतलाम व थाना उन्हेल, थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन में चोरी,नकबजनी, अपहरण, छेड़छाड़ व अनैतिक कार्य करने जैसी गंभीर धाराओं में कुल 08 अपराध दर्ज है।
*◼️सराहनीय भूमिका :-* थाना प्रभारी भाटपचलाना उनि सतेन्द्र सिंह चौधरी, उनि प्रतीक यादव (सायबर सेल),उनि अशोक बैरागी,उनि कन्हैयालाल मचार, प्र.आर पुष्पराज सिंह, प्र.आर राकेश मालवीय,आर राजपाल सिंह (सायबर सेल), आर राजेश सोयल,आर अशोक चौहान,आर नवीन जादम, आर विजय जाट, म.आर सीमा सिंघाड, आर रवि बैरागी (एसडीओपी कार्यालय खाचरोद),आर मनोज बैरागी, आर नारायण व सैनिक कृष्णा धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही।