नागरिकों द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता स्वीकार की जा रही है यह पार्टी के लोकप्रियता का ग्राफ है – अनिल जैन कालूहेड़ा

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी सर्वहारा वर्ग की पार्टी है और इससे जुड़ने के लिए समाज का प्रत्येक वर्ग आतुर है उज्जैन उत्तर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत लगातार नागरिकों द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता स्वीकार की जा रही है यह पार्टी के लोकप्रियता का ग्राफ है । यह बात उज्जैन उत्तर में चलाए जा रहे हैं सदस्यता अभियान के अवसर पर उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने सदस्य बनाते हुए कही । उज्जैन उत्तर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत उज्जैन उत्तर के सदस्य अभियान प्रभारी जगदीश पांचाल के साथ प्रत्येक मंडल में प्रत्येक घर जाकर कार्यकर्ता अनुरोध कर पार्टी से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं और नागरिक सहजता से सदस्यता स्वीकार कर पार्टी से जुड़ रहे हैं कार्यकर्ताओं के साथ ही विधायक कालूहेड़ा के द्वारा जहां एक तरफ किराना व्यवसाई राधेश्याम वर्मा को सदस्य बनाया वहीं सब्जी विक्रेता सुनिल सैनी को भी सदस्यता प्रदान की गई ।
ट्रैक्टर के चालक भवानी शंकर ने अपना ट्रैक्टर रोककर सदस्य बनने का आग्रह किया । दक्षिण विधानसभा में निगम सभापति कलावती यादव के नेतृत्व में सदस्यता अभियान निरंतर चल रहा है आमजन स्वप्रेरणा से भाजपा की विचारधारा से जुड़ रहे हैं । इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद पंकज चौधरी, मंडल अध्यक्ष मनीष चौहान, अशोक केथवास, लखन राणावत, अजय तिवारी, ऋषि वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । इस प्रकार का अभियान पूरे नगर में चलाया जा रहा है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर नागरिकों को सदस्यता देने का कार्य कर रहा है ।