उज्जैन : विजयादशमी के पावन पर्व पर महाकाल मंदिर से प्रारंभ हुई बाबा महाकाल की सवारी विभिन्न मार्गो से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची बाबा महाकाल की सवारी का विभिन्न मंचों के माध्यम से पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गया।
सवारी निकलने के पश्चात उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश के क्रम में स्वच्छता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण मार्ग पर तत्काल सफाई करते हुए मार्ग को पुनः साफ एवं स्वच्छ किया गया।