उज्जैन -श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के तत्वाधान में नवदुर्गा नगर में शारदीय नवरात्रि स्वर्ण जयंती महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम बेला में मां हरसिद्धि मंच पर तपस्या सांस्कृतिक संस्था की निर्देशिका माधुरी कोडपे के नेतृत्व में बाल कलाकारो द्वारा धार्मिक गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के अतिथि मुकेश भाटी शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने मां हरसिद्धि के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्वागत मंडल के अध्यक्ष संतोष जाधव, सचिव सुनील वर्मा कोषाध्यक्ष पवन नगर,उपाध्यक्ष प्रमेंद्र यादव,ज्योति ठाकुर, कल्पना नायक ने किया अष्टमी शुक्रवार नवदुर्गा नगर के विक्रमादित्य सभागृह में आयोजित देवी भागवत कथा वाचक पं सुभाष चतुर्वेदी के श्री मुख से आठ दिवसीय देवी भागवत कथा का पूर्ण समापन किया गया तटपश्चात शारदीय नवरात्री का समापन पुरस्कार वितरण कर किया गया इस अवसर पर मंडल के संचालक शिवनारायण चौबे राजेंद्र जोशी, जगदीश शर्मा वीरेंद्र शर्मा विनय नामदेव वीरेंद्र परमार राजेश अखंड आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश्वर दुबे ने किया।