उज्जैन, देश विदेश में अपने उद्योगों एवम् सेवा कार्यों से अपने देश का नाम ऊंचा करने वाले स्वर्गीय श्री रतन टाटा जी जिन्होंने अपना श्रेष्ठतम अपने देश को देकर चले गए, उनकी स्मृति मे पर्यावरण संरक्षण गतिविधि महानगर उज्जैन,वसुंधरा हरियाली महोत्सव समिति उज्जैन, नगर निगम उज्जैन,उज्जैन वाले ग्रुप,पर्यावरण प्रेमी परिवार उज्जैन के सदस्यों द्वारा पांच आम के बड़े पौधों का रोपण अटल उद्यान कोठी रोड उज्जैन पर किया गया
आज के पोधा रोपण की सभी को बधाई एवम् भगवान स्वर्गीय श्री रतन टाटा जी की आत्मा को शान्ती प्रदान करे एवम् पूरे देश में स्वर्गीय श्री रतन टाटा जी की स्मृति में एक अभियान के रूप में वृहद पोधा रोपण हो एवम् संरक्षण हो यही सच्ची श्रद्धांजलि हम सब पर्यावरण प्रेमियों की और से, वन है तो कल है!