बाबा श्री रामदेव जी की कथा का आयोजन पर निकले चल समारोह का विधायक, महपौर एवं निगम अध्यक्ष ने किया स्वागत

उज्जैन: उज्जैन शहर में दिनांक 14 से 18 अक्टूबर 2024 को समय दोपहर 01.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक बाबा श्री रामदेव जी की कथा का आयोजन स्वामी मूलयोगीराज महाराज जी के मुखारविंद से किया जाना है। सोमवार को कथा आयोजन से पूर्व चामुण्डा चौराहे से मनोरमा गार्डन तक चल समारोह निकाला गया जिसका स्वागत विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव द्वारा किया गया!