रोजगार मेले में 139 का प्रारंभिक चयन

उज्जैन । जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 16 अक्टूबर को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कार्यालय परिसर में किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजको प्रतिभा स्वाराज प्रा.लि. उज्जैन द्वारा 30, घडोमल साहनी सेंटर फॉर मेनेजमेंट इन्दौर द्वारा 10, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड उज्जैन द्वारा 30, आदित्य बिडला इंश्योरेंस उज्जैन द्वारा 8, मैक्रॉन लोगी सुर. प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 15, आईटीएम एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 8, साईजम प्रा.लि. द्वारा 10, एडवान्टेड प्रा.लि. द्वारा 20, सेन्द्रम फाऊन्डेशन उज्जैन द्वारा 8 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। रोजगार मेले में 330 आवेदकों ने भाग लिया एवं 139 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। इसके साथ ही जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 190 आवेदकों को काउंसिलिग कर उन्हें केरियर मार्गदर्शन व परामर्श दिया गया है।