नार्मदीय ब्राह्मण समाज का दशहरा मिलन एवं शारदोत्सव सम्पन्न

उज्जैन। नार्मदीय ब्राह्मण समाज का दशहरा मिलन एवं शारदोत्सव कार्यक्रम दिनांक 16 अक्टूबर को समाज की धर्मशाला “नर्मदा मंगलम” पर सम्पन्न हुआ। पारिवारिक समागम के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय पाराशर (से.नि. सहायक यंत्री सेन्ट्रल वेयर हाउसिंग) एवं विशिष्ट अतिथि श्री गिरीश परसाई (से.नि. बैंक अधिकारी) थे। अध्यक्षता डॉ. वीरेन्द्र बर्वे (सिविल सर्जन संभागीय पशु चिकित्सालय) द्वारा की गई।

आरंभ में समाज की मातृशक्ति श्रीमती मीनाक्षी पारे, श्रीमती शैली चतुर्वेदी एवं श्रीमती अनिता शर्मा द्वारा नर्मदाष्टक का पाठ किया गया एवं अतिथियों द्वारा माँ नर्मदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत कार्यकारिणी सदस्यों एवं समाजजनों द्वारा पुष्पहारों से किया गया। स्वागत उद्बोधन एवं अतिथि परिचय समाज अध्यक्ष मनोज शर्मा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में उज्जैन के सुप्रसिद्ध स्वर सेतु संगीत समूह के गायक, गायिकाओं द्वारा सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी गई। समाज की गायन प्रतिभाओं द्वारा भी मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर समाँ बाँधा गया। कार्यक्रम में समाज के आचार्य पं. सुरेश चान्द्रायण जी सहित अतिथियों का शाल, श्रीफल के साथ चन्द्रमा की रोशनी की अमृतवर्षा से परिपूर्ण दुग्धपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चे सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द्र शास्त्री द्वारा किया गया। आभार सचिव सचिन शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।