खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिये गये जांच हेतु खाद्य पदार्थों के नमूनें

उज्जैन । आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य उपलब्ध कराने, मिलावट पर शिकंजा कसने के कार्यवाही की जा रही है। 16 अक्टूबर को कार्निवाल बेक होम एण्ड कैफे फ्रीगंज से ड्राय केक, क्रीम रोल के नमूनें, आसनदास कोडूमल एण्ड सन्स फव्वारा चौक उज्जैन से बादाम का नमूना, रिदम टी कंपनी फव्वारा चौक उज्जैन से चाय पत्ती, सुजान केशरी, रिदम रबड़ी चाय, रिदम पर्वत बूटी चाय के नमूनें लिये गये। इसी क्रम में 17 अक्टूबर को पोरवाल ट्रेडर्स फव्वारा चैक उज्जैन से खसखस का नमूना, हेमा ट्रेडर्स फव्वारा चौक से बेसन का नमूना, प्रांजल ट्रेडर्स फव्वारा चौक से किशमिश के नमूनें लिये गये। उपरोक्त सभी नमूनें जांच राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये।