उज्जैन, युवा उत्सव में आप को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है । माधव कॉलेज में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों ने युवा उत्सव में शामिल हो कर जिला स्तर और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । आप भी इस परम्परा को कायम रखते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन करें । ये उद्गार
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय माधव महाविद्यालय उज्जैन में आईक्यूएसी के तत्वावधान में 18.10. 2024 को दो दिवसीय युवा उत्सव के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अल्पना उपाध्याय ने व्यक्त किए । स्वागत भाषण दिया युवा उत्सव प्रभारी प्रो हुक्का कटारा ने ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ जफर मेहमूद ने ने किया तथा आभार डॉक्टर आयशा सिद्दीकी ने माना । इस अवसर पर आयोजित चित्रकला की विविध प्रतियोगिताओं तथा गायन और वादन की प्रतियोगिताओं में संयोजक और निर्णायक के रूप में मुख्य भूमिका निभाई डॉ अल्पना दुभाषे, डॉ नीरज कुमार सारवान, डॉ ज्योति वैद्य, डॉ प्रार्थना निगम, डॉ राजश्री शर्मा, डॉ संगीता दुबे, डॉ नीता तोमर, डॉ संगीता वत्स, डॉक्टर राजश्री सेठ, डॉक्टर सीमा वाला, डॉ शीतल सोलंकी, प्रो भावना कुशवाह और डॉ शोभा मिश्र ने । प्रो मेघा भावसार, डॉ रफीक नागौरी, डॉ मोहित पांचाल, डॉ संजय बघेल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।