उज्जैन । शुक्रवार को जिला पंचायत उज्जैन की साधारण सभा जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर अंतर सिंह देवड़ा द्वारा की गई, जिसमें जिला पंचायत उज्जैन के माननीय समस्त सदस्यगण और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
बैठक के प्रारंभ में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह के द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत का स्वागत किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, लोक स्वास्थ यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि सहकारिता, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अजेंडा बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रारंभ में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा से की गई, जिसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा विभाग की पृथक से बैठक कर समीक्षा किया जाना प्रस्तावित किया गया। जिसे मान. सदन द्वारा सर्व सम्मति से मान्य किया गया। अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए श्रीमती सिंह द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया की मान. जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों को विभागीय कार्य योजना से अवगत कराकर आगामी कार्यवाही की जाये।
बैठक में मान. विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान, विधान सभा क्षेत्र नागदा-खाचरोद भी उपस्थित थे। जिनके मार्गदर्शन में बैठक की कार्यवाही सुगमता से सम्पन्न हुई। बैठक के अंत में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रदर्शन किया गया ।