उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने जानकारी दी कि शनिवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अनुबंधित ग्लोबल हॉस्पिटल व लोटस हॉस्पिटल (प्रायवेट हॉस्पिटल) में शासकीय सहायता प्राप्त निःशुल्क टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ डॉ.संतोष कुमार शुक्ला संचालक टीकाकरण, इंजीनियर श्री विपीन श्रीवास्तव राज्य कोल्ड चैन अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल, श्री नितीन कोठारी सीनियर एसोसिएट भोपाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ.सव्यसाची तिवारी उप संचालक एवं श्री मंदीप मण्डलोई क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ.आर.के. पाल जिला टीकाकरण अधिकारी उपस्थित थे।
इमवोलियो इलेक्ट्रिक डिजिटल वैक्सीन करियर का शुभारंभ राज्य टीकाकरण संचालक एवं राज्य कोल्डचेन अधिकारी द्वारा उज्जैन में किया किया गया। साथ ही राज्य स्तरीय तकनीकी टीम द्वारा संबंधित प्रषिक्षणार्थियों को इमवोलिया इलेक्ट्रानिक वैक्सीन केरियर उपकरण प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में ताजपुर ब्लाक से सभी सब सेन्टर के प्रतिभागी एवं उज्जैन शहरी क्षेत्र के फोकल पाईन्ट छत्रीचौक से प्रतिभागी शामिल हुए। साथ ही राज्य टीकाकरण संचालक एवं राज्य कोल्डचेन अधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों की जियो टेगिंग का शुभारंभ भी किया गया। इससे हितग्राही को यह लाभ होगा कि गूगल मेप से नजदीकी टीकाकरण केन्द्र की लोकेशन प्राप्त हो सकेगी।