उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) उज्जैन श्री गुरुप्रसाद पाराशर व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उज्जैन श्री भारतसिंह यादव के कुशल मार्गदर्शन में थाना घट्टिया पुलिस टीम के द्वारा थाना घट्टिया क्षेत्र के ग्राम डाबरी में हुई निर्मम हत्या में 10 हजार रूपये के ईनामी फरार आरोपी बबलू उर्फ सजनलाल पंडित पिता कालुजी उम्र 60 साल निवासी ग्राम डाबरी को जैसलमेर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया ।
घटना का विवरणः-
दिनांक 31.08.2024 को आरोपी बबलू उर्फ सजनलाल पिता कालुजी निवासी डाबरी ने अपने परिजनों रामचंद्र, मोहनलाल, प्रहलाद, मुकेश के साथ मिलकर पुराने जमीनी विवाद की बात को लेकर राजाराम पिता नागुलाल उर्फ नागुजी उम्र 55 साल निवासी ग्राम डाबरी को धारदार तलवारों/बक्कों से जान से मारने की नियत से कई वार कर निर्मम हत्या कर दी थी, जिस पर फरियादिया रेखाबाई पति जितेन्द्र धानक उम्र 32 साल निवासी ग्राम डाबरी की रिपोर्ट पर थाना घट्टिया पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 328/01.09.24 धारा 103(1), 296, 190, 191(3), 351(3) BNS का पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था ।
पुलिस कार्यवाही :-
थाना घट्टिया पुलिस द्वारा घटना दिनांक को ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपीयो रामचन्द्र पिता गणपत, प्रहलाद पिता गणपत, मुकेश पिता रामचन्द्र, मोहन पिता गणपत निवासी ग्राम डाबरी को गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना का मुख्य आरोपी बबलु उर्फ सजनलाल पंडित घटना कारित करने उपरांत मौके से घटना दिनांक से फरार हो गया था ।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी घट्टिया निरी. श्री रामसिंह भाबोर द्वारा उक्त फरार ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर स्पेशल टीम का गठन किया गया, पुलिस की विश्वसनीय मुखबिरी व तकनीकि साक्ष्य के आधार पर आरोपी की लोकेशन राजस्थान होना पाया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनि शैलेन्द्रसिंह अलावे के नैतृत्व में आरोपी बबलू उर्फ सजनलाल की तलाश कर गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर राजस्थान राज्य रवाना किया गया था। विश्वशनीय सूत्रों एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी बबलू उर्फ सजनलाल (पंडित) पिता कालुजी उम्र 60 साल निवासी ग्राम डाबरी घटिया पतारसी कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाकर उज्जैन लाया गया।
सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी थाना घट्टिया निरी. रामसिंह भाबोर, उनि शैलेन्द्रसिंह अलावे, उनि प्रवेश जाटव, उनि अलकेश कुमार डांगे, सउनि रमाकांत मीणा, सउनि लोकेन्द्रसिंह, सउनि मन्नासिंह कुशवाह, प्र.आर.1301 शांतिलाल जाट, प्र.आर.410 गजेन्द्रसिंह, प्र.आर.298 तैय्यब अली खान, प्र.आर.760 नितिन पटवा, आर.1814 बनवारीलाल यादव, आर.1815 दीपक यादव, आर.936 रामचंद्र मालवीय, आर.892 बद्रीलाल मालवीय, आर.1818 ललित राठौर, आर.868 पवन शर्मा, सै.422 मोहनदास बैरागी एवं सायबर सेल प्रभारी उनि प्रतिक यादव, प्र.आर. प्रेम सबरवाल व कानि.638 खीमसिंह, कानि.273 विकास बिश्नोई चौकी चांदन थाना सदर जिला जैसलमेर(राज.) की मुख्य भुमिका रही है।