लगभग 100 करोड़ कीमत की शासकीय भूमि को निगम ने कराया कब्जा मुक्त

उज्जैन : शनिवार को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा जूना सोमवारिया हेला जमातखाने के पीछे को लगभग 100 करोड़ कीमत की बेशकीमती शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर किए गए अवैध निर्माण को हटाने की संयुक्त कार्यवाही की गई।
अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, एसडीएम श्री एल.एन. गर्ग, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, भवन अधिकारी श्री दीपक शर्मा एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में लगभग 50 अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही 50 से अधिक अतिक्रमण गैंग के द्वारा 4 पोकलेन, 3 जेसीबी, इत्यादि आवश्यक संसाधन के सहयोग से की गई।