उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में गुण्डा, बदमाश तथा आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने, अवैध मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतेश भार्गव, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री पल्लवी शुक्ला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरौद श्रीमति पुष्पा प्रजापती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटपचलाना उनि सतेन्द्र चौधरी व उनकी टीम के द्वारा 04 साल से गौ वंश वध प्रतिषेध अधि में फरार एवं 10,000/- रूपये के ईनामी बदमाश को अवैध मादक पदार्थ (गांजा) सहित गिरफ़्तार कर कुल 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।
*◼️घटना का विवरण:-* दिनांक 18.10.2024 को थाना भाटपचलाना पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम कमठाना के पास रतलाम रोड पर स्थित भेरू इमली के पास अपने हाथ में एक कपड़े की थैली के अंदर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लेकर किसी को देने के लिये खड़ा है। जिस पर वरिष्ठ आधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटपचलाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर टीम को रवाना किया, टीम व्दारा भेरू ईमली के पास, रतलाम रोड, ग्राम कमठाना से आरोपी फिरोज पिता अमरुद्दीन उम्र 34 साल निवासी मंदसौर को अवैध रूप से लिये 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) किमती 25,000/- रूपये सहित गिरफ़्तार कर अप क्र 482/24 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया , आरोपी से पुछताछ पर सामने आया कि आरोपी के विरूद्ध थाना भाटपचलाना पर अप क्र 74/20 म.प्र. गो वंश वध प्रतिषेध अधिनिमय एवं पशु क्रूरता निवारण अधि का भी अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें आरोपी 04 वर्षों से फरार है।
*◼️पूर्व अपराध का विवरण-*
दिनांक 29.02.20 को फिरोज एवं उसके साथी एक ट्रक में अवैध रूप से गौ वंश कुरता पुर्वक भरकर बध हेतु ने जा रहे थे जिसे पुलिस व्दारा चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया तो चालक ने ट्रक नहीं रोका तथा ट्रक को अनियंत्रित गति से चलाते हुए कमठाना के पास खाई में पलटा दिया था जिससे ट्रक में कुरता पुर्वक भरे कुल 39 गौवंश में से 12 गौवंश की ट्रक पटलने से मृत्यु हो गई थी तथा 27 गौवंश को पुलिस ने सुरक्षित निकाल कर उपचार करवाया था, आरोपियों के विरूद्ध थाना भाटपचलाना पर अप क्र 74/20 म.प्र. गो वंश वध प्रतिषेध अधिनिमय एवं पशु क्रूरता निवारण अधि का प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण में संलिप्त 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, उक्त घटना में संलिप्त ट्रक के आगे कार से चलकर रास्ता बताने वाला आरोपी फिरोज निवासी मंदसौर घटना दिनांक से ही फरार था। जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पतारसी की जा रही थी। आरोपी विगत 4 वर्षों से धारा 173(8) जा. फ़ौ.में लंबित था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा 10000/- रू के इनाम की उदघोषणा की गई थी।
*◼️आरोपी का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:-* आरोपी फिरोज पिता अमरुद्दीन उम्र 34 साल निवासी मंदसौर के विरूद्ध पूर्व से थाना भाटपचलाना व थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम में गौवंश प्रतिषेध अधिनियम के कुल 02 प्रकरण दर्ज़ है।
*◼️सराहनीय भूमिका:-* उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना प्रभारी भाटपचलाना उनि सतेन्द्र सिंह चौधरी, उनि प्रतीक यादव (सायबर सेल), उनि अशोक बैरागी, सउनि सुनील परमार, प्र.आर पुष्पराज सिंह, प्र.आर शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्र.आर परमिंदर यादव, आर राजपाल सिंह (सायबर सेल ), आर राजेश सोयल, आर हितेश निम्बोला, आर विजय जाट, आर नारायण सरा, आर मनोज बैरागी, आर नवीन जादम, आर सुन्दरलाल ,आर अक्षत कपटोला ,आर अशोक चौहान, म.आर सीमा सिंघाड, आर रवी बैरागी(एसडीओपी कार्या खाचरोद) व सैनिक कृष्णा धाकड़ की मुख्य भूमिका रही।