उज्जैन ,कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार खाचरौद श्री सुभाष सुनहरे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी के संयुक्त दल ने त्योहारों को दृष्टिगत तहसील खाचरौद में मावा निर्माता व डेरियों का निरीक्षण कर मावा, घी, पनीर, कुल्फी के कुल 07 नमूने जाँच हेतु लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजें । निरीक्षण के दौरान सौरभ दूध भंडार, सीतलामाता मार्ग से घी का 01 नमूना, कुल्फी का 01, मावा के 02 नमूने लिए। इसी क्रम में श्री कृष्ण दूध सप्लायर, भगतसिंह मार्ग से मावा के 01, पनीर के 01, घी के 01 नमूने लिए तथा उक्त प्रतिष्ठानों पर घरेलू सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग करने पर प्रकरण भी बनाए।