महापौर द्वारा निगम अधिकारियों एवं ट्रैफिक पुलिस के साथ प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया गया

उज्जैन,पर्व एवं त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए बाजारों में आवागमन सुगम, सुव्यवस्थित हो सके, व्यापारियों एवं ग्राहकों को बाजारों में किसी प्रकार की समस्या ना हो इस हेतु नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस एवं प्रशासन को साथ मिलकर कार्य करना होगा। यह बात रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा पार्षदगणों,निगम अधिकारियों के साथ फ्रीगंज से लेकर शाहिद पार्क एवं कंठाल से लेकर गोपाल मंदिर मार्ग पर लगे बाजारों का निरीक्षण करते हुए कही।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा फ्रीगंज टावर चौपाटी से शहीद पार्क, पुरानी सब्जी मंडी, कंठाल चौराहा, सतीगेट, बड़ा सराफा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर तक निगम अधिकारियों एवं ट्रैफिक पुलिस के साथ पैदल भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा निर्देश प्रदान किए गए की पर्व एवं त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए बाजारों में अत्यधिक भीड़ रहती है इसलिए प्रमुख मार्गो पर आवागमन सुगम एवं सुव्यवस्थित हो सके इस हेतु नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस को साथ मिलकर कार्य करना होगा ताकि व्यापारी और ग्राहक दोनों को सुविधा मिल सके। त्योहार के समय इन प्रमुख मार्गों पर चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का पूर्ण रूप से प्रतिबंध होना चाहिए।
नगर निगम द्वारा बाजारों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए रात्रि कालीन अतिरिक्त कचरा कलेक्शन वाहनों को चलाया जाएं ताकि सुबह तक मार्ग स्वच्छ एवं साफ रहें किसी प्रकार का कचरा सड़कों पर ना हो, दुकानदारों को भी समझाइश देने का कार्य करें कि वह कचरा निगम की गाड़ियों में ही डालें साथ ही अपनी दुकानों के अंदर ही व्यापार करें सड़कों पर सामान रखते हुए अतिक्रमण न करें जिससे आवागमन भी सुगम होगा और ग्राहकों को भी परेशानी नहीं होगी, रात्रि कालीन बाजारों में स्ट्रीट लाइट चालू रहे इसके लिए प्रकाश विभाग द्वारा मॉनिटरिंग की जाए।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री प्रकाश शर्मा, श्री अनिल गुप्ता, जोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, ट्रैफिक डीएसपी श्री दिलीप सिंह परिहार, श्री विक्रम सिंह, प्रकाश विभाग से श्री जी.एस. जादौन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास, श्री आनंद सिंह राठौर उपस्थित रहें।