उज्जैन- श्री हरसिद्वि भक्त मंडल के 50 वाॅ शारदीय नवरात्रि स्वर्ण जयंती के अवसर पर मंदिर परिसर एवं विक्रमादित्य सभागृह मे कन्याभोज सम्पन्न हुआ श्री हरसिद्वि भक्त मंडल के संचालक शिवनारायण चोबे ने जानकारी देते बताया कि विगत 50 वर्षो से भक्त मंडल के द्वारा शारदीय नवरात्रि का आयोजन संपन्न हो रहा है प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष स्वर्ण जयंती के अवसर पर कन्याभोज का आयोजन किया जा रहा है कन्याभोज मे बालिकाओ का हल्दी कुमकुम लगाकर भक्त मंडल के पदाधिकारियो एवं मंदिर पुजारी द्वारा पुजन किया गया तत्पश्चात कन्याभोज एवं भंडारे का आयोजन सम्पन्न किया गया कन्याभोज के प्रसादी का माॅ हरसिद्वि के दर्शनार्थियो एवं नागरिको ने लाभ प्राप्त किया इस अवसर पर भक्त मंडल के राजेन्द्र जोशी,ज्ञानेश्वर दुबे,प्रमेन्द्र यादव,जगदीश शर्मा,पवन नागर,संतोष जाधव,रमेश दुबे, विरेन्द्र शर्मा राजेश नागर, अंजना शुक्ला ,कल्पना नायक, सुरेश जायसवाल,सत्यनारायण टोनगरिया ज्योति ठाकुर किरण गुप्ता अभिजित दुबे श्रीमती रानी दुबे आदि उपस्थित थे।