अवैध रूप से गांजे की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का किया प्रकरण दर्ज़

उज्जैन, दिनांक 20.10.24 को चौकी पानबिहार पर मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि तेजाराम पिता लक्ष्मण निवासी ग्राम किशनपुरा के घर के पीछे बाड़े में अवैध रूप से गांजे के पेड़ लगे है। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने पर चौकी पानबिहार थाना घट्टिया पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी तेजाराम पिता लक्ष्मणसिंह के बाड़े से 17 नग गांजे के पौधे बरामद किए जिनका वजन किलोग्राम पाया गया जिस पर आरोपी के विरुद्ध अप क्र 402/24 एनडीपीएस एक्ट का दर्ज किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी घट्टिया निरी रामसिह भाबोर,चौकी प्रभारी पानबिहार उनि जयंत डामोर, उनि अलकेश डांगे, सउनि पन्नालाल अलावे, आर रामचन्द्र मालवीय, आर शैलेन्द्र धाकड, आर प्रदीप जायसवाल, सैनिक आत्माराम चौहान व मोहनदास बैरागी की विशेष भूमिका रही।