भाजपा कार्यालय पर शुरू हुई सक्रिय कार्यकर्ता बनाने की प्रक्रिया

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी संविधान के अंतर्गत वे हीं कार्यकर्ता को दायित्व मिलेगा जो सक्रिय सदस्य होंगे और सक्रिय सदस्य वही कार्यकर्ता बन पाएंगे जिन्होंने साधारण 50 से अधिक सदस्य बनाए हैं । ऐसे दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने यह आहर्ताएं पुरी की है वह अब आवेदन के माध्यम से सक्रिय सदस्यता का फॉर्म भरकर कार्यालय पर जमा कर रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी के 9 मंडलों के लगभग 400 कार्यकर्ताओं ने अभी तक अपने सक्रिय सदस्यता के आवेदन फॉर्म भारतीय जनता पार्टी के संभागीय कार्यालय पर जमा कर दिए हैं । इस पूरी प्रक्रिया में जिला अध्यक्ष विवेक जोशी, महामंत्री संजय अग्रवाल, सदस्यता प्रभारी सत्यनारायण खोइवाल, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, आनंदसिंह खींची, उमेश सेंगर, सुभाष डोडिया, सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता अपनी सहभागिता दे रहे हैं सक्रिय सदस्यता पूर्ण होने के पश्चात ही आगामी संगठन का निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होगी । इस अवसर पर परेश कुलकर्णी, अजय तिवारी, राजकुमार बंशीवाल, विजयसिंह चौधरी, पर्वतसिंह जाट, हेमंत वर्मा, मनीष चौहान, जितेंद्र कुमावत, गौड़ उपस्थित थे । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।