उज्जैन । आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा त्यौहारों पर आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य उपलब्ध कराने, मिलावट पर शिकंजा कसने एवं घरेलू सिलेण्डर की कालाबाजारी रोकने व सही तौल एवं माप में सामग्री उपलब्ध हो इस हेतु संयुक्त जांच दल गठित कर कार्यवाही के आदेश दिये है। आदेश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के संयुक्त जांच दल द्वारा जांच की जा रही है।
जांच दल द्वारा मंगलवार को तहसील बड़नगर में जांच दल द्वारा नंदवंशी चिलिंग सेंटर ग्राम पिपलू तहसील बड़नगर से पनीर, मिश्रित दूध के 02 नमूनें एवं क्रीम के नमूनें, कृष्णा मिल्क चिलिंग सेंटर केसुर रोड लौहाना से मावा एवं मिश्रित दूध के नमूनें, गणेश दूध केन्द्र बदनावर रोड़ से गाय के दूध के 04 नमूनें लिये गये। उपरोक्त सभी नमूनें जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये। कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।