उज्जैन, दिनांक 22.10.24 को आवेदक कमलसिंह पिता दुलेसिह निवासी ग्राम हनुमान निपानिया थाना आगर मालवा ने थाना राघवी उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मैं मेरे गाँव हनुमान निपानिया से उज्जैन पाईप लेने गया था, रात्री में वापस आते समय उज्जैन आगर रोड पलवा फंटा पर दो मोटर सायकल पर सवार चार व्यक्ति जालमसिंह, कमलेश उर्फ कुंदन, अभिषेक व राहुल निवासीगण घौंसला रास्ता रोककर मुझसे रुपये मांगने लगे, रुपये देने से मना करने पर मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की, जिससे डरकर मैने 29400 /- रुपये निकाल कर आरोपियों को दे दिये। फरियादी की शिकायत पर थाना राघवी पर अप.क्र.176/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर थाना राघवी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर चंद घंटों के भीतर चारो आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक धारदार चाकू एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल व अवैध वसुल किये गये कुल
29,400/-रूपये को जब्त किए गए।
◼️ आरोपियों का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:- 01. जालम सिंह पिता बालाराम उम्र 26 साल निवासी ग्राम कोयलीखेडी घटिया उज्जैन के विरुद्ध पूर्व से थाना कानड़ पर मारपीट का एक प्रकरण दर्ज है।
02. राहुल पिता भेरूलाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम घोंसला राघवी उज्जैन के विरुद्ध पूर्व से थाना राघवी पर अपहरण, बंधक बनाना आदि धाराओं में दो प्रकरण दर्ज है। 03. कमलेश पिता टीकमदास उम्र 30 साल निवासी यादव मोहल्ला घोंसला उज्जैन के विरुद्ध पूर्व से थाना चिमनगंज मंडी व थाना घटिया पर आर्म्स एक्ट, धोखाधडी, गैर इरादतन हत्या, धार्मिक अनुष्ठानों में विघ्न उत्पन्न करने जैसी धाराओं में दो अपराध पंजीबद्ध हैं। 04. अभिषेक पिता जगदीश निवासी ग्राम घोंसला उज्जैन।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी राघवी उनि वीरेन्द्र सिंह बन्देवार, सउनि सेवाराम डोडियार, प्र.आर मनोज वर्मा, आर कमल मालवीय, आर रविन्द्रसिहं सेंगर, सैनिक नरेन्द्रसिह चावडा व सैनिक लक्ष्मीनारायण प्रजापति का विशेष योगदान रहा है।