कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक सम्पन्न

उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप जिले में औद्योगीकरण सतत रूप से जारी है। जिले के औद्योगिक क्षेत्र अधोसंरचना व औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छू रहे हैं। इसी क्रम में एमडीएच कंपनी द्वारा उज्जैन में 324 करोड़ का निवेश किया गया है। औद्योगीकरण की प्रक्रिया को निरन्तर सुगम बनाने का क्रम जारी है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार दोपहर प्रशासनिक संकुल भवन के सभागृह में जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र श्री अतुल वाजपेयी को निर्देशित किया कि जिले के प्रत्येक औद्योगिक क्षेत्र की पृथक-पृथक समिति बनाकर सभी मूलभूत सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध करवाई जाये। समिति में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी, सम्बन्धित एसडीएम, एमपीईबी, नगर निगम के अधिकारी एवं उद्योगों के प्रतिनिधि रहेंगे। इसी के साथ उद्यमियों की सुविधा के लिये पॉलिसी सम्बन्धित प्रस्ताव बनाकर शासन के अनुमोदन के लिये त्वरित भेजा जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि अब से हर तीन माह में बैठक आयोजित की जाये। बैठक के सभी बिन्दुओं का क्षेत्र में जाकर त्वरित निराकरण किया जाये।

बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई, कचरा गाड़ी की व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था, नल जल की व्यवस्था, नवीन सुलभ शौचालयों के निर्माण, फायर ब्रिगेड की स्थापना, अवैध गुमटियों द्वारा अतिक्रमण की समस्या, औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के समाधान, उद्यमियों को विद्युत रख-रखाव की पूर्व सूचना उचित समय पर उपलब्ध कराया जाना, कुशल, अकुशल तथा तकनीकी श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना, कॉमन फेसिलिटी सेन्टर, औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों पर ब्लेक स्पॉट चिन्हित कर रंबल स्ट्रीप और रोटरियों के माध्यम से उन्हें हटाने का प्रबंध आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, सहायक कलेक्टर श्री गगन मीणा, नगर निगम उपायुक्त, एलडीएम श्री बलराम बैरागी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एमपीईबी, श्रम विभाग के अधिकारी एवं औद्योगिक संगठनों के सचिव व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।