थाना घट्टिया पुलिस ने गैर इरादतन हत्या व गैर इरादतन हत्या का प्रयत्न करने वाले आरोपी को 24 घंटों के भीतर किया गिरफ्तार

उज्जैन, दिनांक 22.10.24 को फरियादी धर्मेन्द्र नायक ने थाना होकर रिपोर्ट किया कि आरोपी नरेन्द्रसिंह पिता मेहरबानसिंह उम्र 45 साल निवासी ग्राम भूतिया थाना घट्टिया जिला उज्जैन ने अपनी हुण्डई एक्सेन्ट कार क्र. MP13ZK 8427 से जानबूझकर पुराने झगडे को लेकर तेजूबाई व शारदाबाई को पीछे से टक्कर मार दी जिससे तेजूबाई की मृत्यु हो गई एवं शारदाबाई को घायल कर दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना घट्टिया पर उक्त आरोपी के विरूद्ध अप क्र.407/24 धारा 105,110 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कि गई।
वरिष्ठ आधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना घट्टिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु विश्वसनीय मुखबिर व तकनीकी साक्ष्यों की मदद से घटना में प्रयुक्त हुण्डई एक्सेन्ट कार क्र. MP13 ZK 8427 को घटनास्थल से जब्त किया गया व घटना दिनांक के 24 घंटों के भीतर ही आरोपी नरेन्द्रसिंह चौहान पिता मेहरबानसिंह उम्र 45 साल निवासी ग्राम भूतिया थाना घट्टिया जिला उज्जैन को शिव मन्दिर के पास ग्राम नजरपुर से गिरफ्तार किया गया।आरोपी आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी घट्टिया उनि शैलेन्द्रसिंह अलावे, उनि अलकेश कुमार डांगे, सउनि रमाकांत मीणा, प्र.आर. राजेन्द्र राठोर, प्र.आर शांतिलाल जाट, प्र.आर नितिन पटवा, प्र.आर मानसिंह आर्य, आर दीपक यादव, आर रामचंद्र मालवीय, आर बद्रीलाल मालवीय, आर ललित राठौर, आर पवन शर्मा, आर नवदीप शर्मा व सैनिक मोहनदास बैरागी की मुख्य भुमिका रही।