उज्जैन :दीपावली पर्व पर लगने वाली अस्थाई पटाखा दुकानों का आवंटन लाइसेंस धारी पटाखा व्यवसायियों को लॉटरी के माध्यम से गुरुवार को दशहरा मैदान परिसर में किया गया*
अस्थाई पटाखा दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से नगर निगम माल विभाग द्वारा किया जाता हैं, गुरुवार को दशहरा मैदान परिसर में लगने वाली 96 दुकानों का लाटरी के माध्यम से आवंटन सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन,तहसीलदार श्री दरिया सिंह भूरा,माल विभाग के प्रभारी श्री जयसिंह राजपूत,पटाखा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री स्नेहिल गहलोत की उपस्थिति में किया गया।