भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता महा अभियान में पार्टी के मोर्चों ने भी संभाली कमान

उज्जैन /भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता महा अभियान के लिए जहां पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर कार्य करने में लगे हैं वहीं आज से भाजपा के सभी मोर्चों भी पुरी मुस्तैदी से लगेंगे और पार्टी के विचार को जन जन तक पहुंचाने में प्रत्येक वर्ग के पास पहुंचे और नागरिको को उनके घर जाकर सदस्य बनाएं । उपरोक्त विचार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने भाजपा के सभी मोर्चों के पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में व्यक्त किए ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उज्जैन उत्तर विधानसभा सदस्यता अभियान प्रभारी जगदीश पांचाल ने कहा की नागरिक अभी भी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनने हेतु इंतजार कर रहे हैं बस जरूरत है तो हमें उनके पास जाने की । बैठक में सक्रिय सदस्यता अभियान प्रभारी संजय अग्रवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाहा, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमिला यादव, महामंत्री सोनल अजय जोशी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शेर अली खान, महामंत्री सलीम एहमद, ओबीसी मोर्चा महामंत्री पुष्कर यादव, दिनेश विश्वकर्मा, मनोज मालवीय जयंत गरुड़ सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे संचालन महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल ने किया । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।