उज्जैन ,आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा त्यौहारों पर आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य उपलब्ध कराने, मिलावट पर शिकंजा कसने एवं घरेलू सिलेण्डर की कालाबाजारी रोकने व सही तौल एवं माप में सामग्री उपलब्ध हो इस हेतु संयुक्त जांच दल गठित कर कार्यवाही के आदेश दिये है। आदेश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के संयुक्त जांच दल द्वारा जांच की जा रही है। जांच दल द्वारा 24 अक्टूबर को जांच दल द्वारा संतोष डेयरी सिंधी काॅलोनी से घी का नमूना, श्री महाकालेश्वर मिष्ठान सिंधी काॅलोनी से मावा का नमूना लिया गया। उपरोक्त सभी नमूनें जांच राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये। इसके अलावा चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से स्वागत स्वीट्स एण्ड नमकीन के कड़ाई में रखे तेल की जांच की गई तेल का बार-बार उपयोग पर मौके पर जले हुए तेल को विनष्ट कराया गया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा 24 अक्टूबर को श्री महाकालेश्वर मिष्ठान सिंधी काॅलोनी से 01 घरेलु गैस सिलेण्डर जप्त किया गया। दल प्रभारी ने जानकारी दी कि कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।