बहु चर्चित पूर्व काग्रेस पार्षद गुड्डू उर्फ कलीम की हत्या के घटनास्थल में बलात प्रवेश कर घटना कारित करने वाले आरोपीगण से लाखो रूपये के सोने – चांदी के ज़ेवरात,नगदी, जिंदा कारतूस व सामान किया जप्त

उज्जैन, दिनांक 11.10.24 को नीलगंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत वजीर पार्क कालोनी में पूर्व पार्षद गुड्डू उर्फ कलीम पिता वजीर खान उम्र 60 साल की उसके निवास पर सुबह करीबन 04.30 से 05.00 बजे के मध्य अज्ञात व्यक्तियो द्वारा सिर में गोली मारकर सोते समय हत्या कर दी गई जिसके घटनास्थल को पुलिस द्वारा सुरक्षित किया गया था जो घटनास्थल का सामान अस्त व्यस्त एवं लोकर अत्यधिक टूटे हुए पाये गये घटनास्थल में बलात प्रवेश के संबंध में घरवालो से पूछताछ की गई जिस पर मृतक का भतीजा जमाई जम्मू उर्फ नसरूददीन शेख निवासी मऊपुरा शाजापुर एवं मृतक के भतीजे परवेज खान निवासी कोट मोहल्ला उज्जैन द्वारा अनाधिकृत रूप से तीन से चार दिन पूर्व खिङकी से अनाधिकृत प्रवेश किया गया था। पुलिस के द्वारा दोनो से पूछताछ की गई जिस पर आरोपी जम्मू के सूटकेस में आरोपी आसिफ उर्फ मिंटू का लायसेंस एवं अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए । ऐसी स्थिति में घटनास्थल को खिङकी के रास्ते से घुसनें व घटनास्थल से चोरी करने की घटना में थाना प्रभारी द्वारा स्वयं फरियादी बनकर चोरी की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपीगणो से पूछताछ में कारतूस एवं अन्य मूलवान सामान इत्यादि आरोपी जम्मू के घर शाजापुर में छिपाया जाना बताया है इस संबंध में आरोपीगणो को माननीय न्यायालय में गिरफ्तार कर प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपीगणो से पूछताछ में आरोपीगणो के कब्जे से शाजापुर आरोपी जम्मू के घर से निम्न चोरी गया मश्रुका पुलिस टीम नीलगंगा द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगणो के मार्गदर्शन में कुल 22 लाख 15 हजार रुपए की मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।

▪️आरोपियों का विवरण एवं जप्त मश्रुका-
• जम्मू उर्फ नसरूददीन शेख निवासी मऊपुरा कोतवाली शाजापुर से
1- रानी हार सेट बजनी 135 ग्राम कीमती 10,40,000 रूपये
2- सोने का हार बजनी 25 ग्राम लगभग कीमती 2,00,000/- रूपये
3- आर्टफीशियल सोने के झुमके बजनी 37 ग्राम कीमती 5000/- रूपये
4- सोने की चैन बजनी 8 ग्राम कीमती 64,000 रूपये
5- सोने का पेंडल बजनी 8 ग्राम कीमती 64,000 रूपये
6- एक सोने जैसी दिखने वाली चैन तथा एक जोङ बाली बजनी करीबन 97 ग्राम कीमती 1500-/
7- सोने जैसी धातु के एक जोङ लेडीज कङे बजनी करीब 69 ग्राम कीमती 5000/-
8- 7000-/ रूपये नगदी राशि
9- एक सोने का कङा बजनी 15 ग्राम कीमती 1,20,000/- रूपये
10- सोने की लोंग कीमती 5000/- रूपये
11- चांदी के दो बिस्किट बजनी 1240 ग्राम कीमती 1,24,000/-
12- चादी की दो अगूंठी कीमती 5000/-
13- 34 कारतूस कीमती 17,000-/
14- गोल्डन चैन वाली घङी कीमती 10,000/-
15- रोलेक्स कंपनी की घङी 02 कीमती 4,00,000/-
16- RADO कंपनी की घङी कीमती 1,25,000/-
17- 2 घङी लेडीज व जैन्टस कीमती 17,000-/
18- 5 घङी के बेंड कीमती 500/-
19- 5 चाबिया
▪️परवेज खान पिता अब्दुल रसीद निवासी कोट मोहल्ला थाना महाकाल उज्जैन
5000 रूपये नगदी राशि
अपराध सदर में कुल 22 लाख 15000 रुपए की मशरूका जप्त की गई ।

सराहनीय कार्य –थाना प्रभारी नीलगंगा निरीक्षक विवेक कानोङिया, उप निरीक्षक यादवेन्द्र सिहं परिहार, उनि सुरेन्द्र सिहं गरवाल, उनि मनोहर बङोदिया, प्रआर 1262 दिग्विजय सिहं, आरक्षक महेन्द्र प्रताप यादव, की सराहनीय भूमिका रही ।