उज्जैन। क्रिस्ट ज्योति स्कूल में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में प्रथम मॉक टेस्ट में न्यून परिणाम 50% से कम वाले स्कूलों की समीक्षा बैठक लेते हुए सीईओ जिला पंचायत ने प्रतिदिन मॉनिटरिंग पर लाइन ऑफ एक्शन बताए ।
उपस्थित प्राथमिक, माध्यमिक, हाई , हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य से प्रश्न वार, स्टूडेंट वार विश्लेषण पर बात की ओर कहा की प्राचार्य अपनी टेबल पर सभी विषय की मूल्यांकन समीक्षा प्रपत्र रखें ।तदनुसार विद्यार्थियो पर ध्यान दें व सुधार करवाएं । NAS की परीक्षा को गंभीरता से लेने का निर्देश देते हुए , प्रथम मॉक टेस्ट में न्यून परिणाम वाले स्कूलों से फीड बेक लिया गया ।
एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया की आज कक्षा 9 वी का NAS का दूसरा मॉक टेस्ट शासकीय एवम 325 अशासकीय स्कूलों में आयोजित हुआ। जिसमें लगभग 26000 विद्यार्थियों ने सहभागिता की । इस अवसर पर डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए जिले के निर्देशों को अमल में लाने की बात कहते हुए 24 अक्टूबर को आयोजित मॉक टेस्ट 3,6 के लिए एंट्री पर ध्यान देने को निर्देशित किया । इस अवसर पर 186 हाई , हायर सेकंडरी, 511 पीएस, एमएस के संस्था प्रधान, 7 बीआरसी , एपीसी भी उपस्थित थे । आगामी बैठक तीसरे मॉक टेस्ट के पूर्व दूसरे मॉक टेस्ट के परफार्मेंस पर होगी ।
सीईओ जिला पंचायत, एडीपीसी एवम डीपीसी को वन टू वन समीक्षा का निर्देश देकर सी एम राइज स्कूलों के निर्माण कार्य का अवलोकन करने नगर के 3 Cmrise स्कूल महाराजवाडा न 3, जीवाजीगंज , जालसेवा की साइट पर पुलिस हाउसिंग के अभियंताओं के साथ पहुंची एवम निर्माण कार्य अनुबंध की शर्तो अनुसार समय पर पूरा करने का निर्देश दिया । निर्माण का स्तर अच्छा रखने की हिदायत दी ।