दीपावली पर्व से पूर्व शहर में 28 अक्टूबर को विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा

उज्जैन,दीपावली पर्व से पूर्व जिस प्रकार प्रत्येक घर,प्रतिष्ठानों,धार्मिक स्थलों,बाजारों में सफाई कार्य किया जाता है,ठीक उसी प्रकार दिनांक 28 तारीख सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर स्वच्छ दीपावली बनाए जाने का संदेश दिया जाएगा,इस आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु शनिवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों,संस्थाओं,होटलों,आश्रमों,प्रशासनिक अधिकारियों,पुलिस प्रशासन के अधिकारियों,जनप्रतिनियों,विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु को पत्र प्रेषित कर स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए इस आयोजन को सफल बनाएं जाने हेतु आवाहन किया गया!

*महापौर द्वारा शनिवार को मक्सी रोड स्थित जय गुरुदेव आश्रम,वाल्मीकि धाम,इस्कॉन मंदिर,विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु,धर्मगुरुओं, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों,होटलों जिसमें श्री गंगा,अपना स्वीट्स,वीडी क्लॉथ मार्केट, ब्रम्हकुमारी आश्रम इत्यादि स्थलों पर पहुंचकर स्वच्छता के इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अपील की गई,साथ ही यह अभियान प्रत्येक वार्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसमें एक स्थल को साफ स्वच्छ करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलवाई जाएगी*
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी,श्री सत्यनारायण चौहान उपस्थित रहें!