थाना कोतवाली पुलिस ने अपहृत बालिका को महज़ 08 घंटों के भीतर दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा गुमशुदगी के प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में दिनांक 25/10/24 को थाना कोतवाली पर फरियादी द्वारा अपनी बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ करवाई गई थी, जिस पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अप. क्र. 163/24, धारा 137(2) बीएनएस के तहत् प्रकरण दर्ज़ कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालिका को महज़ 08 घंटों के भीतर दस्तयाब कर सकुशल परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया गया, अपहरण करने वाले आरोपी मनोज पिता रमेश उम्र 26 साल निवासी योगेश्वर टेकरी उज्जैन को न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी श्रीमती लीला सोलंकी, सउनि. बसंती, प्र.आर. दिनेश चौहान एवं आर. अज़हर एवं आर. वीरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।