उज्जैन, दिनांक 25.10.24 रात करीब 9.15 बजे उन्हेल नागदा बायपास रोड पर फरियादिया, उसका बेटा उम्र 4 वर्ष व उसकी महिला मित्र को उसकी स्कूटी सहित रोककर फरियादिया के बेटे उम्र 4 वर्ष व फरियादिया पर दो अज्ञात लडको द्वारा जान से मारने की नियत से पिस्टल व चाकू अडाकर फरियादिया व उसकी महिला मित्र से सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की चार चूडियां, चांदी की दो अंगूठी, हाथ के दो कंगन, एक जोड सोने की झुमकी, एक मोबाइल, एक पर्स छीनकर लूट की घटना को अंजाम दिया था जिस पर से थाना चिमनगंज पर अपराध क्रमांक 762/24 धारा 309 (4) बीएनएस का कायम किया गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः- उक्त घटना मे आरोपियो की गिरफ्तारी व माल मनुका की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन तथा अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शहर (पूर्व) श्री नितेश भार्गव के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज श्री सुमित अग्रवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी चिमनगंज, थाना भेरूगढ, सायबर सेल की टीम बनाई गई। टीम के द्वारा रास्ते के कैमरो के सीसीटीव्ही फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए। मुखबिर सुचना पर उक्त घटना के दोनो आरोपियो को मय मोटर सायकल गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। दोनो आरोपियो द्वारा पूछताछ में फरियादिया की महिला मित्र सोनाली जैन के साथ घटना के पूर्व मिलकर फरियादिया को लूटने की योजना बनाना बताने पर आरोपी सोनाली जैन को गिरफ्तार कर तीनो आरोपियो से घटना मे उपयोग किये गये हथियार एक देशी पिस्टल, एक खटकेदार चाकू, एक मोटर सायकल, एक स्कूटी, एक कीपेड मोबाइल, एक सोने का मंगलसूत्र, एक पर्स, सोने की चार चुडियां, चांदी की दो अंगूठी, हाथ के दो सोने के कंगन, कान की सोने की एक जोडी झुमकी जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
तरीका-ए-वारदातः- महिला आरोपी द्वारा उसके अन्य दो साथी आरोपियो को बताया था कि मेरी महिला मित्र सोने के ज्वेलरी पहने रहती है उसे व उसके बेटे को मै आज रात चेरीटेबल अस्पताल के पास से अपनी स्कूटी पर अपने बर्थडे पर खाना खिलाने का बहाना बनाकर उन्हेल नागदा बायपास रोड पर अंधेरे मे ले आउंगी तुम दोनो मोटर सायकल से आकर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर उसके पहने हुए ज्वेलरी लूट लेना और मुझसे भी दिखाने के लिए मेरा मोबाइल और हाथ के चुडियां छीन लेना जिस पर दोनो आरोपियो द्वारा रात्री मे फरियादिया का पीछा करते हुए उन्हेल नाका बायपास रोड पर पहुंचे जहा फरियादिया कि गाडी को रोककर घटना को अंजाम दिया।
आरोपियो का विवरणः- (1) मनीष उर्फ तुषार पिता विनोद पवार जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी भावसार किराना के पास वाली गली ढांचा भवन उज्जैन
(2) मोहित पिता गोवर्धन पटेल उम्र 20 साल निवासी आलोक स्कूल के सामने वाली गली ढांचा भवन उज्जैन
(3) सोनाली जैन पति अर्पित जैन उम्र 29 वर्ष निवासी श्रीकृष्ण कालौनी जीवाजीगंज उज्जैन ।
अपराधिक विवरणः-
(1) सोनाली जैन – थाना चिमनगंज मंडी का अपराध क्रमांक 170/22 धारा 294,323,506 भादवि
(2) मोहित पटेल- थाना नानाखेडा का अप.क्रं. 229/24 धारा 279, 337, 338 भादवि
(3) मनीष पवार – थाना चिमनगंज मंडी अप. क्रं. 133/23 धारा 36बी आबकारी एक्ट
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी हितेश पाटिल थाना चिमनगंज मंडी, उनि जितेन्द्र सोलंकी, उनि प्रियंका नायक, उनि शोभाराम किरार, उनि महेन्द्र सेधव, उनि प्रतीक यादव प्रभारी सायबर सेल, सउनि सुरेन्द्र सिहँ पंवार, प्र.आर कुलदीप भरद्वाज, प्र.आर रुपेश बिडवान, प्र.आर सोमेन्द्र दुबे, आर. मनीष यादव, आर. अनिल पंचोली, प्र.आर रानी कोशिक, प्र.आर शैलेष योगी, आर. आनंद मिश्रा, आर. संदीप, आर. श्यामवरण की मुख्य भूमिका रही।