उज्जैन,दीपावली पर्व से जिस प्रकार प्रत्येक घर,प्रतिष्ठानों,धार्मिक स्थलों,बाजारों में सफाई कार्य किया जाता है, ठीक उसी प्रकार आज दिनांक 28 तारीख सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर स्वच्छ दीपावली बनाए जाने का संदेश दिया जाएगा।
इस आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा समस्त शहरवासियों से अपील की गई है कि इस स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी करते हुए अपने वार्ड अथवा क्षेत्र के आस पास के चयनित सफाई अभियान स्थल पर पहुंचकर श्रमदान करते हुए शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।
अभियान में भागीदारी करने वाले नागरिकों से संकल्प पत्र भी भरवारा जाएगा। अभियान का प्रारंभ प्रातः 8:00 बजे महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा कोठी रोड स्थित अटल उद्यान से तथा निगम अध्यक्ष श्री मति कलावती यादव द्वारा शासकीय हॉस्पिटल पीपलीनाका से किया जाएगा।