नाबालिक बालिका के साथ अनैतिक कार्य करने वाले आरोपी को थाना बड़नगर पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल

उज्जैन, थाना बड़नगर पर फरियादिया निवासी बड़नगर ने शिकायत की कि मेरे माता-पिता रेल्वे स्टोशन पर कैंटिन में काम करते है जहाँ पर मैं भी अपनी माँ के साथ काम करने कैटिंन में जाती थी, कैंटीन के सेठ यूसुफ ने मुझे डरा धमका कर मेरे साथ अनैतिक कार्य किया किया। आवेदन की जांच पर से आरोपी के विरुद्ध अप क्र 565/24 धारा 78(1)(ii), 64, बीएनएस पाक्सो एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, दौराने विवेचना दिनांक 27.10.24 को आरोपी युसुफ पिता महमूद निवासी ग्रीन सिटी अशोक नगर रतलाम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। बाद न्यायालय से आरोपी को जेल भेजा गया।
उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार,उनि प्रीतिसिंह चौहान, उनि सौभागसिंह पंवार ,सउनि अंतरसिंह मंडलोई,प्र.आर हेमराज खरे, प्र.आर राहुल राठौर, आर नितेश रायकवार ,आर रुपेश पर्ले,आर मुकेश नागर,आर संदीप बामनिया व म.आर ज्योति हाड़ा की सराहनीय भुमिका रही।