सांसद, विधायक, महापौर एवं निगम अध्यक्ष के साथ ही शहरवासियों ने स्वच्छ दीपावली अभियान के तहत की शहर की सफाई

उज्जैन: दीपावली के पूर्व शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य में सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के आव्हान पर समस्त शहरवासियों द्वारा स्वच्छ दीपावली अभियान में सहभागीता करते हुए अपने अपने वार्डो में सफाई करते हुए श्रमदान किया गया।
”करें हम स्वच्छता का श्रमदान” के तहत स्वच्छ दीपावली अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत समस्त 54 वार्डों में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल ,निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव सहित शहर के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी एवं शहरवासियों अपनी भागीदारी करते हुए अपने वार्ड अथवा क्षेत्र के आस पास के चयनित सफाई अभियान स्थल पर पहुंचकर श्रमदान करते हुए शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया गया।


इस विशेष अभियान में फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल द्वारा भी विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के साथ फ्रीगंज क्षेत्र में सफाई करते हुए उज्जैन शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की अपील की गई।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, श्रीमती सुगन बाबूलाल वाघेला, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री हेमंत गहलोत, श्री गजेंद्र हिरवे, श्रीमती लीला वर्मा, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री योगेंद्र सिंह पटेल उपस्थित रहे।