माधव नगर पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर युवती के अपहरण का सौदा करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

उज्जैन, माधव नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के अपहरण और उसे बेचने की साजिश करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते युवती को सुरक्षित बचाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में गुमशुदगी के मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के अंतर्गत, थाना माधव नगर में मानसिक रूप से कमजोर युवती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामला अत्यंत गंभीर होने के कारण थाना प्रभारी ने विशेष पुलिस टीम का गठन कर विश्वसनीय मुखबिरों की सहायता से घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में युवती के साथ कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियाँ दिखाई दीं, जिनके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों 01. मंगू बाई परमार उर्फ पूजा परमार (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम चंदना, हाल मुकाम लोहारपट्टी, नानाखेड़ा उज्जैन, 02. शंभू लाल पिता निर्भय लाल बमनावत (उम्र 28 वर्ष), निवासी ग्राम भीमा खेड़ा महिदपुर, हाल मुकाम लोहार पट्टी, नानाखेड़ा उज्जैन, 03. गोविंद कुशवाहा पिता रामचंद्र कुशवाहा (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम मदाना सलसलाई, हाल मुकाम लोहार पट्टी, नानाखेड़ा उज्जैन को हिरासत में लिया, पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त बालिका को बहला-फुसलाकर वे सौदेबाजी के इरादे से अपने साथ ले गए थे। पुलिस की तेज़ी से की गई कार्रवाई के परिणामस्वरूप, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी श्री राकेश भारती, उप निरीक्षक पवन वास्केल, आरती डाबर, शशिकांत गौतम, सउनि संतोष राव, ज्योति शर्मा, प्र.आर. दिनेश बेस, आरक्षक अमरनाथ, संजय बीजापरी, अविनाश, आकाश विशेष भूमिका रही।