उज्जैन । मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ रन फॉर यूनिटी का आयोजन सुबह टावर चौक से किया गया।
इसमें उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, महापौर श्री मुकेश टटवाल, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक अन्य अधिकारी गण तथा युवा खिलाड़ी शामिल हुए।
दौड़ के पूर्व जनप्रतिनिधियों ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई। विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने इस अवसर पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के पश्चात सभी रियासतों को संगठित कर एक भारत बनाया। उन्होंने दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रदर्शन कर एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया।
नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने इस अवसर पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री थे। उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को पूरा किया।
इसके बाद गणमान्य नागरिकों ने हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय एकता दौड़ को रवाना किया । दौड़ का समापन क्षीरसागर पर किया गया।