उन्हेल में मिलावट की आशंका में 90 किलोग्राम मावा जप्त

उज्जैन, जिला कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी के संयुक्त दल के साथ त्योहारों को दृष्टि गत तहसील नागदा उन्हेल में मावा विक्रेता पर आकस्मिक निरीक्षण कर मावा के 4 नमूने जाँच हेतु लिए गए है ।
प्रभारी लखन परमार फर्म बलराम मावा भंडार रेलवे स्टेशन उन्हेल से मावा के 4 नमूने
लिए गए नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला ईदगाह हिल्स भोपाल भेजे गए हैं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत एवं विवेचना उपरांत खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।
मौके पर विक्रय हेतु भंडारित शेष मावा मात्रा लगभग 90 kg कीमत लगभग 25 हजार को खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अधिग्रहित जप्त किया गया।

जांच दल तहसीलदार उन्हेल रामविलास वक्तारिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम के वर्मा, राजू सोलंकी एवं पुष्पक कुमार, सुभाष खेडकर और जांच दल द्वारा की गई कार्यवाही सतत जारी रहेगी!