उज्जैन, दिनांक 28.10.24 को शिकायतकर्ता निवासी ग्राम निपानिया बदर, महिदपुर ने थाने उपस्थित होकर शिकायत करवाई कि मेरे अंकल की नाबालिग बालिका कल दिनांक से लापता है, फरियादी की शिकायत पर से थाना महिदपुर पर अप.क्र 496/24 धारा 137(2) बी.एन.एस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ आधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महिदपुर निरी राजवीर सिंह गुर्जर द्वारा टीम गठित की गई। पुलिस टीम के द्वारा अपहृत बालिका व संदेही आरोपी की लगातार पतारसी कर अपहृत बालिका को तीन घण्टे के भीतर दस्तयाब किया गया। प्रकरण में नाबालिग बालिका के कथन के आधार पर धारा 87, 64(2), 142 बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट का इजाफा कर आरोपी विकास पिता स्व. शिवलाल उम्र 21 साल निवासी पाल कांकरिया थाना हतोद जिला इन्दौर को दिनांक 28.10.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय महिदपुर के समक्ष पेश किया गया।
उक्त प्रशंसनीय कार्य में थाना प्रभारी महिदपुर निरी राजवीर सिंह गुर्जर, उनि मंगल सिंह भावर, उनि एम कनेश, प्र. आर देवकुँवर, आर रवि,आर समरथ पाटीदार व आर अनारसिंह की मुख्य भूमिका रही।