उज्जैन, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धनतेरस के पावन पर्व पर श्री महाकालेश्वर मंदिर मंदिर के पुरोहित समिति द्वारा आरोग्य एवं सबके कल्याण और सुख समृद्धि की कामना के लिए भगवान श्री महाकाल से प्रार्थना हेतु मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने भगवान श्री महाकालेश्वर जी का पूजन-अर्चन किया।
इस दौरान पूजन में पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ भी सम्मिलित हुए ।
पूजन –अर्चन श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित समिति के अध्यक्ष श्री लोकेन्द्र व्यास सहित पुरोहितों सर्वश्री पं. भूषण व्यास, पं. विश्वास करहाडकर, श्री नीरज शर्मा, श्री पीयूष चतुर्वेदी, श्री दीपक शर्मा आदि द्वारा कराया गया।
कार्तिक मास में धनतेरस पर्व पर भगवान श्री धन्वंतरी के जन्म दिवस के अवसर पर पूजन किया जाता है। इसे धनवंतरी जयंती या धन त्रयोदशी भी कहा जाता है। दीवाली के पहले धनतेरस के दिन भगवान महाकाल का विधिवत पूजन किया गया। इसी दिन सुख समृद्धि व आरोग्य के लिए विधिवत पूजन-अर्चन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री नीरज सिंह व प्रशासक श्री गणेश धाकड़ ने दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी और सबका मंगलमय एवं सुखमय जीवन की भगवान महाकाल एवं भगवान धन्वंतरी से कामना की।