उज्जैन । राज्य आनंद संस्थान भोपाल आनंद विभाग के परिपालन में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा ‘हर घर दीपावली अभियान’ चलाया जा रहा है। टीम आनंदक उज्जैन द्वारा ‘दीपावली की खुशियां सभी के लिए’ थीम पर हर घर दीपावली अभियान का शुभारम्भ कलेक्टर उज्जैन के माध्यम से किया गया। आनंद विभाग के जिला समन्वयक डॉ.प्रवीण जोशी ने बताया कि आनंद विभाग का हर घर दीपावली अभियान जिले में वर्ष 2019 से किया जा रहा है। संस्थान द्वारा इस वर्ष फिर हर घर दीपावली अभियान के लिए निर्देश दिए है, जिसे टीम आनंदक उज्जैन द्वारा आपसी सहयोग और पंद्रह प्रकार की सामग्री को एक जगह एकत्रित कर लगभग सौ किट बनाई गई है। यह किट दीपावली पूर्व बड़नगर रोड़ की बाबा बस्ती ओर चिमनगंज मंडी की बस्ती में वितरित की जाएगी।
इस पूरे अभियान में टीम आनंदक के आनंदम सहयोगी श्री राजेश शर्मा का विशेष सहयोग के साथ सक्रिय श्री वैष्णव आनंद क्लब उज्जैन, आनंदक श्रीमती मधु गुप्ता, डॉ.सुमन जैन, श्रीमती रत्ना शर्मा, श्री अनिल शुक्ला, श्रीमती कीर्ति पटवर्धन, डॉ.संध्या सक्सेना, श्रीमती अमृता चतुर्वेदी, डॉ.व्ही.के सक्सेना, डॉ.संध्या पुरोहित, श्रीमती अनामिका दीपक सोनी, श्री देवीसिंह, श्री शिरीष सुमन शर्मा, श्री यशपाल सिंह परिहार, श्री अनील शर्मा, श्री जगन रायकवार, सुश्री उर्मिला शर्मा, कमल सिंह, महेश चंद्र, जीवन कुमार, भूपेंद्र कुमार, सुश्री रंजना मालवीय, जितेंद्र मालवीय, स्वाति पंचोली, मुक्तेश त्रिवेदी, तेजकरण मण्डोर, जयश्री शर्मा, नागेश्वर दास बैरागी आदि का रहा।